Sunday 14th of September 2025 09:13:22 PM
HomeBreaking Newsकौन हैं आरुषि निशंक, Social Media पर क्यों मची है धूम ?

कौन हैं आरुषि निशंक, Social Media पर क्यों मची है धूम ?

रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं आरुषि निशंक

देश के शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी इन दिनों सोशल मीडिया की नई सनसनी बनी हुई हैं । आरुषि भारतीय नौसेना की 6 जांबाज अफसरों के सफरनामे पर आधारित फिल्म ‘तरिणी’ से अपने बॉलीवुड करियर को शुरू करेंगी। लेकिन फिल्म के पोस्टर से ज्यादा चर्चा आरुषि निशंक की खुबसूरती के हैं ।

नेवी अफसर के किरदार में दिखेंगी आरुषि

Classical Dancer हैं आरुषी निशंक

आरुषि का जन्म 17 सितंबर 1986 को हुआ है और उनकी रुचि भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी है। आरुषि फिलहाल हिमालयन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल, देहरादून की चेयरमैन हैं और वह लंबे वक्त से सामाजिक जीवन में सक्रिय रही हैं।

कथक डांसर हैं आरुषि निशंक

अपने फिल्म के बारे में आरुषि ने बताया कि ये 6 महिला नेवी अफसरों की कहानी है जो एक छोटे जहाज के सहारे दुनिया के सफर पर निकली हैं । बीच रास्ते में कौन-कौन सी मुश्किलें आती हैं, इन मुश्किलों का सामना करते हुए वे कैसे मिशन को अंजाम देती हैं, इसी की कहानी है फिल्म “तरिणी” ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon