ईद के खास मौके पर कई सितारों ने अपने घर पर ईद पार्टी रखी. ऐसे में सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) ने भी आयुष शर्मा (Aayush Sharma) के साथ मिलकर हर की तरह इस साल भी अपने घर पर ईद की पार्टी दी. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक की कई नामी हस्तियां अर्पिता और आयुष के घर ईद की इस पार्टी में पहुंचे.
वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) और उनकी (Arpita Khan) बेटी जीवा (Ziva Dhoni) भी पार्टी में पहुंची जिससे पार्टी में चार चाँद लग गया. लंबे समय के बाद जीवा को देखकर फैन्स काफी उत्साहित हो
जीव को काफी समय बाद देखने पर लोगों ने यह कमेंट किया कि जीवा काफी बड़ी हो गई हैं. कुछ को तो माँ और बेटी की सादगी खूब पसंद आई. सोशल मीडिया में साक्षी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है. अर्पिता खान की पार्टी में साक्षी साक्षी क्रीम कलर का लहंगा पहनकर पहुंची थीं. उनके इस सिपंल लुक की काफी तारीफ की जा रही है.