सिमरिया/गीतांजलि: मयूरहंड़ चौपारण-चतरा मुख्य पथ पर बेढना बारा के समीप 23 मई को हुई कार सड़क दुर्घटना में घायल मयूरहंड़ निवासी उपेंद्र सिंह के पुत्र सह इंडियन आर्मी जवान अनुपम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू (28) की इलाज के दौरान मंगलवार की दोपहर मौत हो गयी. वे पिछले तीन दिन से रांची स्थित नामकुम के आर्मी अस्पताल में इलाजरात थे । आर्मी जवान के मौत की खबर के बाद मयूरहंड़ गांव में मातम छा गया ।
मालूम हो कि अनुपम सिंह अपने जीजा इटखोरी थाना क्षेत्र के भेड़वा निवासी गिरेंद्र सिंह के मौत की खबर सुनकर 23 मई को गया में ट्रेन से उतरने के बाद अपने दोस्त बबलू चंद्रवंशी के साथ कार पर सवार होकर अपना घर लौट रहा था. इस दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था. उसके जीजा की मौत चार दिन पूर्व 21 मई को ही हुई थी.
एक साल पूर्व हुई थी आर्मी जवान की शादी
———————————
जानकारी के अनुसार अनुपम की नौकरी वर्ष 2014 में इंडियन आर्मी में टेक्निकल सिग्नल कोर के पद पर हुई थी. वे फिलहाल अंबाला (हरियाणा) में पोस्टेट थे. अनुपम की शादी पिछले बर्ष आठ मार्च 2020 में हुई थी. अनुपम के एक छोटी पुत्री भी है. जिसका जन्म कुछ माह पूर्व ही हुआ था. अनुपम दो भाई होते थे. वह अपने भाइयों में छोटा था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
चीत्कार से गूंजा मोहल्ला
मौत की सूचना जैसे ही घर वालों को फोन पर मिली. वैसे ही चीत्कार की आवाज सुनाई देने लगी. मुहल्ले में रोने व चिल्लाने की आवाज सुनाई देने लगी. मृतक के पिता, माता, पत्नी, भाभी, बहन का रो-रो कर बुरा हाल है. पत्नी अपने पति के मौत से काफी सदमे में है.
गांव में पसरा मातम
————————-
अनुपम के मौत की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. सभी के आंखों में पानी भर आये. आंखे नम हो गयी. गांव में सभी के मुंह पर चर्चा होने लगी कि गांव ने एक होनहार व आर्मी जवान खो दिया. स्थानीय ग्रामीणों को गर्व था कि गांव का युवक आर्मी में सेवा दे रहा है. अनुपम एक फुटबॉल के साथ क्रिकेट खिलाड़ी भी थे. अनुपम के मौत पर फुटबॉल व क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने गहरा दुख दुख किया है.
शोक व्यक्त करने वालों में छोटू कुशवाहा, अमर कुशवाहा, चलितर कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, अमर कुशवाहा, पिंटू राणा, राहुल पासवान, देवानंद ठाकुर, नवीन कुमार आदि शामिल है।