महुआडांड़ (उज्ज्वल दुनिया): लातेहार जिला पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अक्सी जंगल से नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद(जेजेएमपी) के एरिया कमांडर नसीम अंसारी और रामप्रसाद लोहरा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल, 7 गोलियां और कई अर्द्धनिर्मित पिस्तौल भी बरामद किया है। इस संबंध में महुआडांड़ एसडीपीओ राजेश कुजूर ने बताया कि लातेहार एसपी प्रशांत आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली महुआडांड़ थाना क्षेत्र के अक्सी जंगल में किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमे हुए हैं। सूचना के बाद जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया, जहां से दोनों को गिरफ्तार किया गया।
एसडीपीओ श्री कुजूर ने बताया कि नसीम अंसारी ने अपने दस्ते के साथ पूरे इलाके में दहशत मचा रखी थी। उस पर महुआडांड़, नेतरहाट और बारेसांड थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म का भी आरोपी है। इसके अलावा डेढ़ वर्ष पूर्व गांव की ही एक लड़की को उसने घर से अगवा कर लिया था और उसे अपने साथ ही रख रहा था।
नसीम की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। एसडीपीओ श्री कुजुर ने बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली महुआडांड़ के रहनेवाले हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को इनसे कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसके आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस को कुछ और सफलता मिलेगी।