Monday 15th of September 2025 05:43:28 PM
HomeBreaking Newsतीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: देर रात कपिल सिब्बल के घर जुटे तमाम...

तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट: देर रात कपिल सिब्बल के घर जुटे तमाम विपक्षी दल

क्या कांग्रेस के जी-23 नेता तीसरे मोर्चे की संभावनाएं टटोल रहे हैं?
क्या कांग्रेस के जी-23 नेता तीसरे मोर्चे की संभावनाएं टटोल रहे हैं?

सोमवार देर रात डिनर के बहाने कांग्रेस के जी-23 नेताओं और विपक्षी दलों के महत्वपूर्ण नेताओं के बीच पहली बार कोई औपचारिक बैठक हुई । कपिल सिब्बल के घर जुटे नेताओं ने भाजपा को हराने के लिए एकजुटता को जरुरी बताया। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को संगठनात्मक सुधार के लिए पत्र लिखने वाले जी-23 के लगभग सभी सदस्य मौजूद थे ।

विपक्षी दलों से कौन-कौन हुए शामिल? 

कपिल सिब्बल के घर पर सोमवार देर रात आयोजित इस बैठक में राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के लालू प्रसाद यादव, राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सुप्रीमो शरद पवार, समाजवादी पार्टी (एसपी) के अखिलेश यादव और राम गोपाल यादव, माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) के सीताराम येचुरी, भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) के डी. राजा, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला और टीएमसी के डेरेेक-ओ-ब्रायन मौजूद थे।

जी-23 से कौन-कौन हुए शामिल? 

मेजबान कपिल सिब्बल के अलावा गुलाम नबी आजाद, भूपिंदर सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा, मुकुल वासनिक, पृथ्वीराज चव्हाण, मनीष तिवारी, पी चिदंबरम और शशि थरूर इस बैठक में शामिल हुए । ये सभी नेता सोनिया गांधी को संगठनात्मक बदलावों के लिए चिट्ठी लिखने में शामिल थे ।

और कितने लोग इस बैठक में थे मौजूद? 

शिवसेना के संजय राउत, आप (आम आदमी पार्टी) के संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन, बीजद (बीजू जनता दल) नेता पिनाकी मिश्रा और अमर पटनायक, द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) के तिरुचि शिवा और टी के एलनगोवन, रालोद (राष्ट्रीय लोक दल) के जयंत चौधरी और टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के नेता भी रात्रिभोज में शामिल हुए ।

तीसरे मोर्चे पर सवाल पूछने पर सवाल पूछने पर शिवसेना के संजय राऊत ने कहा कि सही समय आने दीजिये,  आपलोगों को सब पता चल जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon