
रणवीर कुमार
राष्ट्रीय यादव सेना के सतगावाँ प्रखण्ड अध्यक्ष विपुल यादव पिता दशरथ यादव ग्राम घुडमुडिया पोस्ट खुट्टा थाना सतगावाँ जिला कोडरमा सतगावाँ थाना में एक लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने लिखित आवेदन में कहा कि दिनांक 13 /02 /2022 को समय करीब 20:26 बजे ।संदीप चौधरी उम्र करीब 20 वर्ष पिता विशेश्वर चौधरी ग्राम महथाडीह थाना सतगावाँ जिला कोडरमा के द्वारा यादव समाज की बेटी के प्रति काफी अश्लील एवं अभद्र गाना गाया है जिससे हमारे पूरे यादव समाज हानि हुई है।
संदीप चौधरी ने उक्त गाने को आरती स्टुडियो बांझेडीह पावर प्लांट में रिकॉर्डिंग प्रचार प्रसार के लिए कराया है। इसलिए संदीप चौधरी एवं आरती स्टुडियो पर काण्ड अंकित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन के आलोक में सतगावाँ थाना पुलिस काण्ड संख्या 18/22 धारा 500 ,505 (2)/34 आइ पी सी के तहत मामला दर्ज की है।