पलामू: पांकी विधायक डा. शशिभूषण मेहता की तस्वीर पर असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी है । पलामू जिले के मलय नदी के समीप महावीर मोड़ पर विधायक शशिभूषण मेहता और स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर- पिताम्बर का एक साइनबोर्ड लगा था । इसके अलावा तरहसी सीमा से लगने वाले इलाके लेस्लीगंज के साहद में लगे बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया ।
झारखण्ड सरकार ने गत 8 मार्च को लेस्लीगंज का नाम बदलकर नीलांबर-पीतांबरपुर किया गया है । लेस्लीगंज का नाम बदलकर नीलांबर-पीतांबरपुर किए जाने के मामले को पांकी विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने विधानसभा में उठाया था । इसके बाद सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया ।
विधायक शशिभूषण मेहता ने क्या कहा ?
पांकी विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं की किसी आदिवासी के नाम पर जिले का नाम रखा जाए । इन लोगों ने न सिर्फ मेरी तस्वीर पर कालिख पोती है बल्कि अमर शहीद नीलाम्बर- पिताम्बर के चेहरे को भी गंदा कर दिया है। लेस्लीगंज के महावीर मोड़ पर जुरू के अनुप जायसवाल के निर्देश पर नेपाली ठाकुर और राधे यादव ने कालिख पोतने का काम किया है । इसी तरह तरहसी सीमा पर नंदन यादव द्वारा वहां लगे पहचान बोर्ड को उखाड़ कर फेंक दिया गया है । इन सभी के खिलाफ लेस्लीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायेंगे ।