Saturday 31st of January 2026 10:04:05 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग : निगरानी की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम को...

हजारीबाग : निगरानी की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम को 4,000 रुपए घूस लेते रंगे हाथों दबोचा

निगरानी के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर डीडीएम
निगरानी के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर डीडीएम दिवाकर अंबष्ठ

उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला

हजारीबाग। निगरानी विभाग की टीम ने शुक्रवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के डीडीएम (डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर) दिवाकर अंबष्ठ को 4,000 रुपए घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।

बताया जाता है कि बरही स्थित गौरियाकर्मा में जागेश्वर प्रसाद जेपी क्लिनिक चलाता है और आयुर्वेद प्रैक्टिस भी करता है। उसी के रिन्यूअल के लिए डीडीएम उससे पांच हजार रुपए मांग रहा था। आखिरी सौदा 4,000 रुपए में तय हुआ था।

इस बात की शिकायत क्लिनिक संचालक ने निगरानी विभाग में आवेदन देकर की थी। आवेदन के सत्यापन के बाद आज पैसे देते हुए डीडीएम को सिविल सर्जन कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बाद में निगरानी की टीम आरोपी के लेकर उसके शिवपुरी स्थित आवास भी गई । वहां आगे की कार्रवाई की जा रही थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments