उज्जवल दुनिया, चतरा (गीतांजली)। चतरा पुलिस ने अम्रपाली कोल माइंस के ट्रांसपोर्टर आरकेटीसी कंपनी के कर्मियों पर गोली चलाने वाले एक गुर्गा को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी गणेश मुंडा केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया है।
इस बाबत पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि पिछले 29 अगस्त को आरकेटीसी कंपनी के वर्कशॉप में गोलीबारी की घटना हुई थी।
गोलीबारी की घटना में तीन कर्मी जख्मी हुए थे। घटना अमन साहू गैंग की ओर से रंगदारी और भयादोहन के लिए की गई थी। इस संदर्भ में टंडवा थाना में मामला दर्ज किया गया था।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इसके खुलासे के लिए एक अनुसंधान दल का गठन किया गया था।
इस अनुसंधान दल ने लगातार छापेमारी कर सागर कुमार साव, बालेश्वर कुमार उर्फ सत्या और कार्तिक महतो को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था।
इस बार गणेश मुंडा को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
छापेमार दल में टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह, एसआई अजीत लकड़ा, एसआई अशोक कुमार, राजपुर थाना के एसआई अमर कुमार महतो, वशिष्ठ नगर थाना के एसआई विनोद कुमार, सिमरिया थाना के भोला नाथ दास के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।