लखनऊ: अपनी जमानत का इंतज़ार कर रहे सपा नेता आजम खान की समस्या और बढ़ गई है. इससे पहले कि उन्हें जमानत मिलती और वह घर जाते उनके ऊपर एक और मामला दर्ज हो गया है. रामपुर पुलिस ने एक स्कूल की मान्यता को लेकर 2020 के कथित धोखाधड़ी मामले में आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सपा नेता को ऊपर आरोप है कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग का सर्टिफिकेट फर्जी बनवा कर मान्यता प्राप्त की थी. जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई 19 मई को रामपुर कोर्ट में होनी है. इससे पहले हाईकोर्ट ने आजम खान के ऊपर लगे शत्रु संपत्ति के मामले में 5 मई को सुनवाई की थी. इस सुनवाई में उन्हें जमानत नहीं मिल सकी, क्योंकि कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कोर्ट अगले सप्ताह इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. हालांकि की इस मामले में अगर जमानत मिल भी जाती है तो अजाम खान जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे.