Tuesday 16th of September 2025 02:30:53 PM
HomeBreaking NewsAntilia Case: जहां मिली मनसुख हिरेन की लाश, वहां बरामद दूसरी लाश...

Antilia Case: जहां मिली मनसुख हिरेन की लाश, वहां बरामद दूसरी लाश किसकी है ?

शेख सलीम अब्दुल की भी उसी दिन की गई थी हत्या!
शेख सलीम अब्दुल की भी उसी दिन की गई थी हत्या!

Antilia Case में आपको याद होगा कि ट्रांसपोर्टर मनसुख हिरेन की लाश मुंबा क्रीक से बरामद की गई थी। NIA ने अब उसी जगह से एक और लाश बरामद की है।  ये लाश किसी शेख सलीम अब्दुल की है । सवाल यह है कि जिस जगह पर मनसुख हिरेन की मौत हुई, ठीक उसी जगह से शेख सलीम की लाश कहां से आई ?

मनसुख हिरेन केस की भी जांच NIA को

NIA सूत्रों की माने तो उस दिन एक नहीं बल्कि दो-दो मर्डर हुए थे । पहली हत्या मनसुख हिरेन की और दूसरा मर्डर शेख सलीम अब्दुल का हुआ था । दोनों हत्या का आरोपी एक ही शख्स है । इस सबके पीछे सचिन वाझे ही था ।

शेख सलीम अब्दुल और मनसुख हिरेन की हत्या के बीच क्या रिश्ता है? 

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, एक बचाव दल ने सुबह करीब 11 बजे शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुंब्रा पुलिस (Mumbra police) के एक अधिकारी ने कहा कि आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

बता दें कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर पार्क किए गए विस्फोटकों से लदे वाहन का मालिक मनसुख हिरेन था। 25 फरवरी को एक स्कॉर्पियो कार से लगभग 20 जिलेटिन की छड़ें और अंबानी परिवार को एक धमकी भरा पत्र बरामद किया गया था। 5 दिनों के बाद मनसुख हिरेन की लाश 5 मार्च को ठाणे के मुंब्रा क्रीक से बरामद हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon