
मुझे अगर CBI वालों ने ज्यादा परेशान किया तो ठीक नहीं होगा …अपने फायदे के लिए लोग मुझे “बलि का बकरा” बनाने की कोशिश में हैं। अगर ऐसा हुआ तो मैं सबकी पोलपट्टी खोल दूंगा। ये बातें महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कही । अनिल देशमुख ने कहा है कि CBI को इस मामले में कुछ हासिल नहीं होगा।
महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने की साजिश
महाराष्ट्रके पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि केंद्र सरकार CBI का इस्तेमाल “पोलिटिकल टूल” की तरह कर रही है । केंद्र सरकार महाराष्ट्र की सरकार को गिराना चाहती है । इसमें महाराष्ट्र के सत्ताधारी दलों के कुछ नेता मोदी-अमित शाह की मदद कर रहे हैं। अनिल देशमुख ने कहा कि सीबीआई को इस मामले में कुछ हासिल नहीं होगा, भाजपा की महाराष्ट्र में सरकार बनाने की मंशा कभी पूरी नहीं होगी ।
मराठी लोगों के सब्र का इम्तिहान न लें मोदी-शाह
अनिल देशमुख ने धमकी देने वाले अंदाज़ में कहा कि महाराष्ट्र की जनता स्वाभिमानी है । अगर कोई गुजरात के पैसे के दम पर मराठी मानुस द्वारा बनाई सरकार को गिराने की कोशिश करेगा, तो मराठी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर सरकार गिरी तो हिंसा भी हो सकती है और इसके लिए मोदी-अमित शाह जिम्मेदार होंगे।
CBI ने अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज किया केस
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज कर लिया है। अनिल देशमुख को हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था।