Sunday 14th of September 2025 08:37:52 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग में विचित्र जीव की चहलकदमी देख सहमे राहगीर, कहीं एलियन तो...

हजारीबाग में विचित्र जीव की चहलकदमी देख सहमे राहगीर, कहीं एलियन तो नहीं ?

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। हजारीबाग-कटकमसांडी मार्ग पर छड़वा डैम के नए पुल पर राहगीरों ने एक विचित्र जीव को चहलकदमी करते देख सहम गए।

इनमें से एक राहगीर ने साहस कर दूर से मोबाइल पर उसकी तस्वीर उतारी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। तस्वीर में वह विचित्र लंबे-दुबले कद का मानव लग रहा है, जिसका चेहरा किसी जंगली जानवर के समान दिखाई दे रहा। कहीं यह एलियन तो नहीं, लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं।

विचित्र जीव देख बीती रात करीब 8.30 बजे लोग भयभीत हो गए। बाइक सवार बदहवास भाग रहे थे, तो कुछ राहगीरों ने अपना रास्ता बदल लिया। उस विचित्र जीव को किसी ने भूत-पिशाच, तो किसी ने चुड़ैल तक की संज्ञा दे डाली। कुछ लोगों का कहना है कि डैम में डूबे लोगों की आत्मा है, तो कोई बेफिजूल की कहानी बता रहा।
फिलहाल क्षेत्र में इस जीव की वायरल होती तस्वीर कौतूहल का विषय बना हुआ है।

हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसे साबित करनेवाला कोई नहीं।
यह भी चर्चा है कि पुल के समीप नदी में श्मशान स्थल है, तो जान-बूझकर किसी ने ऐसा वेश बनाकर राहगीरों को भयभीत करने का प्रयास कर रहा हो।
यह भी बात सामने आ रही है कि लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर लगातार आवाजाही कर रहे हैं, तो उनकी चहलकदमी रोकने के लिए किसी ने ऐसा वेश बनाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon