उज्ज्वल दुनिया संवाददाता, केरेडारी (हजारीबाग) इंद्रजीत कुमार गिरि। हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र स्थित बिलारी गांव के जालसार टोला में गोवंशीय पशु की हत्या कर सौहाद्र्र बिगाड़न की असामाजिक तत्वों ने कोशिश की है।
गांव में माहौल तनावपूर्ण है और वक्त रहते पुलिस बल का पहरा लगा दिया गया है।
मामला केरेडारी थाना क्षेत्र की हेवई पंचायत अंतर्गत बिलारी गांव के जालसार टोला का है।
पुलिस ने इस मामले में गांव के ही सहुल मियां के पुत्र सरफुद्दीन उर्फ उद्दीन मियां को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि गांव की एक गोशाला में गोवंशीय पशु का सिर काट उसे बोरे में लपेट कर वहीं मिट्टी में गाड़ दिया गया था।
इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को मिली, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया।
इस घटना की सूचना केरेडारी थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी को दी गई।
मामले की गंभीरता को भांप वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।
घटना की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता और भारतीय जनता युवा मोर्चा के केरेडारी मंडल अध्यक्ष शेर सिंह को भी मिली।
केरेडारी पुलिस दल के साथ मिलकर सभी आरोपी के घर की तलाशी ली।
वहीं बनी गोशाला की किवाड़ में लगे खून के धब्बे देख पुलिस ने जब तलाशी अभियान सख्त कर दिया, तो वहीं से पशु का सिर बरामद हुआ।
इस पर पुलिस ने आरोपी सरफुद्दीन मियां और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अन्य सहयोगी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
मौके पर पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी और सीओ राकेश तिवारी भी कैंप कर रहे हैं।