सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में उस वाकये को साझा किया जब उनसे उनकी जाति पूछी गई थी। अमिताभ के मुताबिक, यह सवाल जनगणना टीम ने किया था, और उन्होंने इस पर बेहद करारा जवाब दिया था।
जातिवाद पर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया
कोलकाता की प्रतियोगी युबासना कापस जब हॉटसीट पर बैठीं, तो उन्होंने जातिवाद और सामाजिक भेदभाव को लेकर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि वह ऐसी फिल्मों पर काम करना चाहती हैं जो जातिगत भेदभाव और समाज में फैली रूढ़ियों को तोड़ सकें।
अमिताभ बच्चन ने उनकी इस सोच की सराहना की और खुद के साथ हुआ एक अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “जातिवाद एक पुरानी समस्या है और यह देखकर दुख होता है कि यह आज भी मौजूद है। खासतौर पर जब जनगणना टीम आती है, तो वे अन्य सभी जानकारियों के साथ आपकी जाति के बारे में भी पूछते हैं।”
अमिताभ बच्चन का करारा जवाब
जब उनसे उनकी जाति पूछी गई, तो उन्होंने बड़े ही सटीक अंदाज में जवाब दिया, “मेरा कोई धर्म नहीं, मेरी जाति भारतीय है!” यह बयान सुनकर सेट पर मौजूद दर्शकों ने जोरदार तालियों से उनका समर्थन किया।