Amitabh Bachchan एक्शन सीन के दौरान हुए घायल, ‘प्रोजेक्ट के’ की कर रहे थे शूटिंग | Ujjwal Duniya

मुंबई: बिग बी हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब अमिताभ (Amitabh Bachchan) फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ लिए एक एक्शन सीन शूट कर रहे थे। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वो अपनी अगली फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए थे।

पसली में लगी चोट

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने इस हादसे के बारे में जानकारी दी है। हैदराबाद में प्रोजेक्ट ‘के’ की शूटिंग के दौरान ये हादसा एक एक्शन शॉट के समय हुआ। जिससे उनकी पसली में चोट आई है.अमिताभ ने बताया- पसली कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी रिब केज की साइड की मांसपेशी फट गई है. चोट लगने के बाद शूटिंग रोक दी गई। हालांकि बिग बी फिलहाल मुंबई आ गए हैं और अपने घर पर आराम कर रहे हैं।

%d bloggers like this: