पूर्व कांग्रेस नेता और अमेरिकी खुफिया प्रमुख तुलसी गबार्ड ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए पाकिस्तान की ISI को बच्चे के गीले डायपर जैसा करार दिया। गबार्ड ने साफ कहा कि अमेरिका भारत के साथ है और आतंकवादियों को ढूंढ निकालने में पूरा सहयोग करेगा।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर गबार्ड ने लिखा, “हम भारत के आतंकवाद के खिलाफ इस अभियान का समर्थन करते हैं। पाकिस्तान का रवैया वही पुराना है — धमकियों, जिहाद और झूठे नाटकों का।”
डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी को कॉल कर अपना समर्थन जताया और पाकिस्तान को एक बार फिर ‘रट्टू तोते’ जैसा करार दिया, जो हर संकट में रोने और धमकी देने के अलावा कुछ नहीं कर सकता।
भारत ने आतंकियों को खत्म करने के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है, और अब सीआईए और अमेरिकी एजेंसियां भी पूरी जानकारी और समर्थन के साथ भारत के साथ खड़ी हैं।
पाकिस्तान की ISI, जो खुद को “शेर” समझती थी, अब दुनिया की नजर में ‘गीले डायपर’ वाला बच्चा बन गई है — जो खुद से भी लड़ने में असफल है।
अमेरिकी समर्थन से अब पाकिस्तान के आतंक के कारखाने ध्वस्त होना तय हैं, चाहे ISI कितने भी झूठे पोस्टर या गीदड़ भभकियाँ दे!