Tuesday 1st of July 2025 05:04:27 AM
HomeBreaking Newsखाली सीटों पर नियुक्तियां और पारा शिक्षकों की मांगों पर मुखर हुईं...

खाली सीटों पर नियुक्तियां और पारा शिक्षकों की मांगों पर मुखर हुईं अंबा प्रसाद

कैबिनेट में निर्णय के लिए मंत्रियों से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन
कैबिनेट में निर्णय के लिए मंत्रियों से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन

हाई स्कूल शिक्षकों और पंचायत सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का किया आग्रह

उज्ज्वल दुनिया संवाददाता

रांची/हजारीबाग। राज्यभर में विभिन्न विभागों में खाली पड़ी सीटों पर नियुक्तियां शीघ्र करने और पारा शिक्षकों की मांगों पर हजारीबाग स्थित बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad)  मुखर हो गई हैं।  मंगलवार को उन्होंने इन मुद्दों पर रांची में मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही विधायक अंबा प्रसाद ने उन मंत्रियों से इस मुद्दे पर अगली कैबिनेट में निर्णय लेने का आग्रह किया।

सभी चार कांग्रेसी मंत्रियों से मिलकर सौंपा ज्ञापन

कैबिनेट की बैठक से पूर्व हाई स्कूल शिक्षकों और पंचायत सेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने और पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्रियों से बड़कागांव विधायक ने मुलाकात कर कैबिनेट से निर्णय कराने का अनुरोध किया है। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता से मुलाकात कीं। उन्होंने पंचायत सचिव और हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने समेत विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर जल्द बहाली के लिए बातचीत कीं। साथ ही पारा शिक्षकों के वेतनमान संबंधी मांगों पर ध्यान दिलाते हुए कैबिनेट से निर्णय कराने का अनुरोध किया।

अभ्यर्थियों से लगातार मिलकर उनकी समस्याएं सरकार तक पहुंचा रही हैं बड़कागांव विधायक

कुछ दिनों पहले से कैबिनेट की बैठक से पूर्व अंबा प्रसाद वर्षों से अटकी नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के मुद्दे पर लगातार लोगों से मिल रही थीं।उन्होंने हाई स्कूल शिक्षक और पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के अलावा पारा शिक्षक प्रतिनिधियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और फिर संबंधित मंत्रियों से मुलाकात कर उनकी बातों को रखा। वार्ता के दौरान बड़कागांव विधायक ने राज्य भर में खाली पड़े एवं किसी कारणवश नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई परीक्षाओं को जल्द से जल्द पूरा कर मेधा सूची प्रकाशित कराने की बात कही।

उन्होंने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 21/2016 के अंतर्गत 25% सीटों पर सीधी नियुक्ति एवं हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तहत 11 गैर अनुसूचित जिलों पर नियुक्ति के अंतिम परीक्षाफल का प्रकाशन करने, इतिहास और नागरिक शास्त्र के अनुशंसित अभ्यर्थियों को सेवा देने एवं पारा शिक्षकों के मानदेय तथा वेतनमान पर संशोधन संबंधी विभिन्न मांगों पर आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह किया।

विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि विभिन्न नियुक्तियों में हो रही समस्याओं को लेकर वह लगातार स्वयं प्रयास कर रही हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन सरकार सभी बाधाओं को शीघ्र पूरा कर नियुक्ति, वेतनमान आदि पर सार्थक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार रोजगार के अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments