
राजधानी रांची के चान्हो के सामूहिक दुष्कर्म कांड के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने तकनीकी सेल की मदद से आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ रोजाना मॉर्निंग वॉक पर निकलती थी. इस बीच एक कार से उतर कर तीन युवकों ने इन्हें दौड़ाना शुरू किया. दो लड़कियां किसी तरह भागने में सफल रही, पर एक नाबालिग बदमाशों के हाथ चढ़ गयी. इसके बाद उसे जबरदस्ती कार में बैठा कर रांची की ओर अनजान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया गया. घटना के बाद अपराधियों को चकमा देकर पीड़िता उनके चंगुल से फरार हो गई.
पूछताछ के क्रम में रिंगरोड स्थित सौम्या पेट्रोल पंप के स्टाफ ने बताया कि रविवार की सुबह सफेद रंग की एक I-10 कार ने 1010 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। उन्होंने 100 की 10 और 10 के एक नोट दिए थे। यहीं से पुलिस को कार के नंबर और मालिक का पता चला, इसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई।