झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने घोषणा की है कि अगले 07 दिनों तक राज्य के सभी वकील सेल्फ लॉकडाउन का पालन करेंगे। इस दौरान किसी भी तरह के न्यायिक कार्य से खुद को दूर रखेंगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने रविवार को आपात बैठक कर यह फैसला लिया है। काउंसिल के सदस्यों ने तय किया है कि अगले सात दिनों तक कोई भी अधिवक्ता और उससे जुड़े क्लर्क काम नहीं करेंगे। सदस्यों की हुई वर्चुअल मीटिग में यह फैसला लिया गया है।
हाइकोर्ट, जिला न्यायालय, अनुमंडलस्तरीय न्यायालय के साथ-साथ ट्रिब्यूनल से जुड़ा कोई भी अधिवक्ता न तो ऑनलाइन न ही ऑफलाइन काम करेगा। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए यह सब किया जा रहा है।
बार काउंसिल ने यह निर्देश सोमवार से रविवार तक के लिए जारी किया है। इस दौरान न्यायालयों में किसी तरह का कोई भी कार्य अधिवक्ता नहीं करेंगे। अगर किसी ने इस आदेश का अनुपालन नहीं किया तो इसे अवमानना माना जाएगा और आदेश की अवहेलना करनेवाले अधिवक्ता पर कार्रवाई की जाएगी।