गांडेय थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ गांव से हथियार के साथ अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बासू गिरफ्तार, एक लोडेड सेमी पिस्टल, चार जिंदा गोली और तीन मोबाइल जब्त
गिरिडीह: पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के गुप्त सूचना के आधार पर गांडेय पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के खोरीमहुआ गांव से हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 28 वर्षीय अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बासू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ गांडेय पुलिस ने धारा 70/2024 के तहत मामला दर्ज करके गिरिडीह जेल भेज दिया है।
गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि खोरीमहुआ गांव में एक युवक हथियार के साथ किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने वाला है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार विष्ट सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे, जिन्होंने खोरीमहुआ गांव पहुंचकर उक्त युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक के पास से एक लोडेड सेमी पिस्टल, चार जिंदा गोली और तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। विदित हो कि गिरफ्तार युवक बीते 24 जुलाई को अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के माथाडीह गांव के पास एक रिकवरी एजेंट से 51 हजार रुपये की छिनतई, जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र में कई डकैती और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
पुलिस टीम द्वारा इस गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ बासू कई अपराधों में शामिल रहा है और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराध की दर में कमी आने की संभावना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से कई अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सकता है।