अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ लंबी बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और कई NATO नेताओं से एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की। यह वार्ता ट्रंप के वॉशिंगटन लौटते समय एयर फ़ोर्स वन से हुई।
ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डेढ़ घंटे तक विस्तृत चर्चा की, जिसमें लगभग एक घंटे तक दोनों के बीच द्विपक्षीय बातचीत शामिल रही। ट्रंप ने उन्हें पुतिन के साथ हुई बैठक के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया।
ज़ेलेंस्की ने कहा कि वे सोमवार को वॉशिंगटन में राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे और युद्ध को खत्म करने तथा शांति स्थापित करने से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत करेंगे। उन्होंने ट्रंप के प्रस्तावित त्रिपक्षीय बैठक (यूक्रेन-अमेरिका-रूस) का समर्थन किया और यूरोप की भागीदारी को भी ज़रूरी बताया।
ट्रंप ने शुक्रवार को फ़ॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में कहा कि “अभी कोई सौदा तय नहीं हुआ है, जब तक कि सौदा वास्तव में न हो,” वहीं पुतिन ने दावा किया कि दोनों नेताओं के बीच “समझौता” हुआ है।
इस बीच, यूक्रेन के वायुसेना ने जानकारी दी कि रूस ने शुक्रवार रात 85 शहीद ड्रोन और एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिनमें से 61 ड्रोन मार गिराए गए।