चाईबासा: आईपीएस अजय लिंडा ने शनिवार को कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का प्रभार ग्रहण किया. डीआईजी पर पदोन्नति से पूर्व अजय लिंडा पुलिस अधीक्षक चाईबासा के पद पर पदस्थापित थे. वे भारतीय पुलिस सेवा के 2008 बैच के पदाधिकारी हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक कोल्हान क्षेत्र चाईबासा अजय लिंडा ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि वे कोल्हानवासियों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं.
कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत तीनों जिले, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां में नक्सल के विरूद्ध सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त पहल से अभियान लगातार चलाया जाएगा. साथ ही उन्होंने आम जनमानस और पुलिस के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जाने के लिए पुलिस को प्रयासरत बताया.