Thursday 21st of November 2024 10:41:18 PM
HomeBreaking Newsकृषि ऋण माफी योजना किसानों को देगी राहत उपायुक्त ने जागरूकता रथ...

कृषि ऋण माफी योजना किसानों को देगी राहत उपायुक्त ने जागरूकता रथ को किया रवाना

मेदिनीनगर। झारखंड कृषि ऋण माफी योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसका मुख्य उद्देश्य अल्पावधि कृषि ऋणधारक किसानों को ऋण के बोझ से राहत दिलाना है। उक्त बातें उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने आज समाहरणालय परिसर से कृषि ऋण माफी योजना जागरूकता रथ कीे रवानगी मौके पर कही। मौके पर उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। श्री रंजन ने कहा कि इस योजना के माध्यम से फसल ऋण धारकों की ऋण पात्रता में सुधार लाने, नए फसल ऋण माफी सुनिश्चित करने, कृषक समुदाय के पलायन को रोकने तथा कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि पलामू जिला अंतर्गत व्यापक प्रचार-प्रसार के मद्देनजर इस जागरूकता रथ को रवाना किया जा रहा है। जागरूकता रथ 19 मार्च तक पलामू जिले के सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को किसान ऋण माफी योजना से संबंधित जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों में एटीएम तथा बीटीएम की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्होंने योजना की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा कि आवेदक के आधार संख्या के प्रयोग से ही सही लाभुकों की पहचान की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह कागज रहित आवेदन प्रक्रिया है। इसका प्रत्यक्ष लाभ डीबीटी के माध्यम से बकाया ऋण की अदायगी की जाएगी। उन्होंने पात्र आवेदकों से इस योजना का लाभ लेने के लिए अपने निकटतम प्रज्ञा केंद्र अथवा बैंक शाखाओं में जाकर आवेदन प्रक्रिया करने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments