Sunday 9th of November 2025 12:34:18 PM
HomeBreaking Newsट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी का पोस्ट

ट्विटर के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हटाया राहुल गांधी का पोस्ट

NCPCR ने फेसबुक को भेजा था नोटिस
NCPCR ने विवादित पोस्ट हटाने में देरी को लेकर फेसबुक को भेजा था नोटिस

ट्विटर के बाद अब फेसबुक ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विवादित पोस्ट हटा दिया है । फेसबुक और इंस्टाग्राम ने दिल्ली की उस नाबालिग लड़की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्ट को हटा दिया है, जिसके साथ इस महीने की शुरुआत में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और हत्या कर दी गई थी ।

बाल अधिकार संरक्षण अधिकार ने फेसबुक को भेजा था नोटिस

फेसबुक ने राहुल गांधी के पोस्ट को अपनी नीतियों का उल्लंघन करार देते हुए यह कदम उठाया है । फेसबुक ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को सूचित किया, जिसने इस संबंध में राहुल गांधी के पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए नोटिस जारी किया था । अब फेसबुक और इंस्टाग्राम ने राहुल गांधी के पोस्ट को हटा दिया है और एनसीपीसीआर को सूचित कर दिया है । बता दें कि इंस्टाग्राम फेसबुक के स्वामित्व वाली इकाई है । कुछ दिनों पहले ही फेसबुक ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे इंस्टाग्राम से अपना पोस्ट हटाएं ।

ट्विटर ने कांग्रेस नेता का बंद कर दिया था अकाउंट

बता दें कि 4 अगस्त को एनसीपीसीआर ने ट्विटर से इसी मामले में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर कार्रवाई करने के लिए कहा था । इसके बाद ट्विटर ने कांग्रेस नेता का अकाउंट बंद कर दिया था । हालांकि शनिवार को उनका अकाउंट बहाल कर दिया गया।

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार की तस्वीर साझा की थी

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में बच्ची के माता-पिता की तस्वीर साझा की थी और परिवार के लिए न्याय की मांग में साथ खड़े रहने का ऐलान किया था । राहुल गांधी ने 4 अगस्त को पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनसे मुलाकात की थी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments