उज्ज्वल दुनिया, हजारीबाग। हजारीबाग के बड़कागांव में बीती रात अवैध बालू कारोबार के खिलाफ छापेमारी हुई।
कार्रवाई में सीओ वैभव कुमार सिंह और थाना प्रभारी हिमांशु शेखर सिंह ने घर के बाहर खड़ेबालू लदे सात ट्रैक्टर और एक हाइवा को जब्त कर लिया।
इस कार्रवाई के विरोध में शुक्रवार की रातभर और शनिवार को दिनभर सीओ और थानेदार के खिलाफ सड़क जाम कर दी।
साथ ही सीएम को पत्राचार करते हुए सीओ और थानेदार पर आरोप लगाया कि उन्होंने खाली ट्रैक्टर और हाइवा की चोरी करा ली।
वहीं उसमें बालू भरवा कर ग्रामीणों के साथ मारपीट की।
इनमें चार ट्रैक्टर बड़कागांव-बरवाडीह और तीन ट्रैक्टर सांड़ के हैं।
पुलिस पर आरोप लगाया गया है कि विरोध करने के दौरान एक पुरुष और एक महिला को पीट कर घायल कर दिया गया।
घटना के विरोध में ट्रैक्टर मालिक, चालक और गुस्साए ग्रामीणों ने चिरैयां नदी के सामने रात एक बजे पुलिस वाहन के चक्के की हवा खोलकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
शनिवार की अहले सुबह चार बजे मामले को सुलझाने के लिए पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, बीडीओ प्रवेश कुमार साव एवं एसडीपीओ मोहम्मद नेहालउद्दीन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
लेकिन ग्रामीण सीओ और थानेदार पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा के समझाने पर काफी देर के बाद शाम छह बजे ग्रामीणों ने जाम हटाया।
बताया जाता है फाइन लेकर सभी वाहनों को छोड़ दिया गया है।