
Switzerland ने अपने संविधान में संशोधन कर सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढक कर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है । इसके साथ ही किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन के दौरान चेहरा ढकने पर पाबंदी होगी । वहां इसे बुर्का और हिजाब पर प्रतिबंध से जोड़कर देखा जा रहा है ।
51.2-48.8 से पास हुआ प्रस्ताव
Switzerland ने अपने संविधान में संशोधन कर सार्वजनिक रुप से चेहरा ढक कर चलने पर पाबंदी लगा दी है । यह विधेयक 51.2 -48.8 से पास हुआ । हालांकि प्रत्यक्ष लोकतंत्र वाली स्विस प्रणाली के तहत इस प्रस्ताव में सीधे इस्लाम का उल्लेख नहीं है, लेकिन वहां के स्थानीय राजनेेता इसे बुुर्का और हिजाब से जोड़कर देेख रहे हैं ।
12 साल से मीनारों के निर्माण पर भी है रोक
बुर्के पर बैन का ये प्रस्ताव उस फैसले के 12 साल बाद लाया जा रहा है, जिसमें Switzerland के लोगों ने नई मीनारों को बनने से रोक दिया था । हालांकि इसकी वजह से राजनीतिक उठापटक भी हुई थी । इस प्रस्ताव के पीछे वो दक्षिणपंथी पार्टी ही है, जिसने मीनारों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाने वाले जनमत संग्रह का आयोजन किया था । उस जनमत संग्रह को 60 फीसदी स्विस लोगों ने स्वीकार किया था और मीनारों पर बैन का समर्थन किया था ।