Sunday 20th of April 2025 02:57:51 AM
HomeLatest Newsप्रशासन का मुहिम ला रहा है रंग, टीकाकरण केंद्रों में उमड़ रही...

प्रशासन का मुहिम ला रहा है रंग, टीकाकरण केंद्रों में उमड़ रही है भीड़

तमाम आफवाओ से दूर होकर लोग रहे है कोरोना का टीका

सरायकेला। सरायकेला जिला के कुकड़ू व ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों के अब लोग खुद आगे आकर कोरोना का टीका ले रहे है। टिका लेने को लेकर शनिवार को ईचागढ़ डुमरा, हाड़ात, आदारडीह, मिलनचौक, कुकड़ू प्रखंड के जानुम सहित दर्जनों गांवों में शिविर का आयोजन किया गया। जहां टीकाकरण शिविरों में तमाम तरह के अफवाहों को दरकिनार करते हुए टिका लिए। जहां टीका लगाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

मालूम हो कि कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्र मे बीडीओ, सीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, थाना प्रभारी के द्वारा बैठक कर लोगों को अपवाह में नही आकर शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। नतीजतन लोगों मे धीरे- धीरे कोरोनारोधी टीका को लेकर फैली भ्रम दुर हो रहा है। प्रशासन का मुहिम के तहत ही लोग शिविरों में आकर उत्साह के साथ लोग टिका ले रहे है। ईचागढ़ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा ने बताया की शिविरों में ग्रामीण उम्मीद से ज्यादा पहुंच रहे है और टीका रहे जा। उन्होंने कहा की युवा वर्ग मे वैक्सीन के प्रति काफी रूझान है। जानुम के शिविर में वैक्सीन लेने के बाद एक मंगल चंद्र महतो नामक छात्र ने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है, वैक्सीन से कोई साइड इफेक्ट्स नही होता है, लोग निर्भीक होकर शिविरों में आकर टिका लें। उन्होंने बताया कि जानुम मध्य विद्यालय के शिविर में शनिवार को 80 लोगो ने कोरोना का वैक्सीन लिया। उन्होंने किसी तरह से अफवाओं से दूर रहकर अन्य लोगो को वैक्सीन लेने का अपील किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments