Sunday 9th of November 2025 10:41:16 PM
HomeBreaking Newsआदित्यपुर: 101 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा...

आदित्यपुर: 101 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

सरायकेला: आदित्यपुर थाना की पुलिस ने 101 पुड़िया ब्राउन शुगर की खरीद-फरोख्त में लगे एक युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए आदित्यपुर थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया की आरोपी युवक मोहम्मद शमीम 101 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ इमली चौक के नजदीक खरीद बिक्री के फिराक में लगा था। तभी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई, मौके पर पहुंची पुलिस को देख युवक भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को धर- दबोचा। तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से 101 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। जिसका कुल वजन 12. 61 ग्राम है। गिरफ्तार युवक बिहार के वैशाली जिला के मोहम्मदपुर का निवासी हैं, जो वर्तमान में सरायकेला थाना क्षेत्र के मुड़िया में रहता था। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में प.पुअनि सागर लाल महथा,चितरंजन कुमार, बरखा कुमारी और टाइगर मोबाईल औऱ सशस्त्र बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments