रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 14 मई से 27 मई तक चार चरणों में कराए जाएंगे. राज्य में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है. विधि व्यवस्था को लेकर एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर शनिवार को सभी जिले के एसपी और एसएसपी से विडिओ कॉल के माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में सभी रेंज के डीआईजी और ज़ोनल आईजी भी शामिल होंगे.
पंचायत चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई करने, लंबित कांडों का निष्पादन करने, वारंट-कुर्की का विशेष अभियान चलाने, अवैध शराब और अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने, नक्सलियों के खिलाफ अभियान, राज्य की सीमाओं पर सघन चौकसी और पेट्रोलिंग गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने जैसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.