Adani Group Stocks: गौतम अडाणी को एक और बड़ा झटका, अमेरिकी स्टॉक इंडेक्स से बाहर होगा अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर | Ujjwal Duniya

Adani Group Stocks: अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी को हर दिन नये-नये, लेकिन तगड़े झटके लग रहे हैं। बीते 9 दिन में 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का उठाने के बाद अडाणी ग्रुप आज 20वीं पायदान पर भी नहीं है। जबकि अडाणी ग्रुप एक समय नम्बर दो पर भी रह चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के साथ देश का विपक्ष उनके पीछे तो पहले से पड़े हुए हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) उसकी मुश्किलें बढ़ा ही चुका है। अब अमेरिका स्टॉक एक्सचेंज ने भी अडाणी ग्रुप को झटका दे दिया है। एनएससी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट के स्टॉक्स को निगरानी सूची में डालने के बाद अब अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर यूएस मार्केट डाउ जोन्स सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर होने की कगार पर है। 7 फरवरी को यह इंडेक्स से बाहर हो सकता है।

अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज ने अडाणी एंटरप्राइजेज को एसएंडपी डाउ जोंस सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर करने के ऐलान किया है। उसने कहा कि अडाणी एंटरप्राइजेज को स्टॉक हेरफेर और अकाउंटिंग फ्रॉड के आरोपों द्वारा ट्रिगर किए गए मीडिया और स्टेकहोल्डर एनॉलिसिस के बाद डाउ जोन्स स्स्टेबिलिटी इंडेक्स से हटा दिया जाएगा। एसएंडपी डाउ जोन्स इंडेक्स 7 फरवरी, 2023 को खुलने से पहले प्रभावी बदलाव करेगा।

%d bloggers like this: