Thursday 21st of November 2024 08:57:45 PM
HomeBreaking NewsWest Bengal Elections 2021: देबाश्री राय ने दिया TMC से इस्तीफा, ...

West Bengal Elections 2021: देबाश्री राय ने दिया TMC से इस्तीफा, तीन सांसद भी पार्टी छोड़ने की तैयारी में

रायदिघी से TMC की विधायक हैं देबाश्री राय
रायदिघी से TMC की विधायक हैं देबाश्री राय

नेताओं का TMC छोड़ने का सिलसिला जारी है।  अब रायदिघी से TMC विधायक देबाश्री राय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।  इस बार TMC ने उनका टिकट काट दिया था ।

मेरा दम घुट रहा था- देबाश्री राय 

अपने इस्तीफे का कारण बताते हुए पूर्व अभिनेत्री एवं रायदिघी विधायक ने बताया कि पार्टी में उनका दम घुट रहा था।  लोग एक-दूसरे के खिलाफ़ षडयंत्र कर रहे हैं।  इस बार तृणमूल कांग्रेस की हार का कारण BJP नहीं बल्कि TMC की अंदरूनी कलह होगी ।

लोग TMC में ममता बनर्जी को देखकर आते हैं और अभिषेक बनर्जी से तंग आकर चले जाते हैं 

पूर्व अभिनेत्री ने कहा कि TMC के अंदर दम घुट रहा था
पूर्व अभिनेत्री ने कहा कि TMC के अंदर दम घुट रहा था

TMC में एक बार फिर बड़ी टूट की संभावना जताई जा रही है।  कम से कम तीन सांसद पार्टी छोड़कर जाने की तैयारी कर रहे हैं।  एक सांसद ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि लोग इस पार्टी में ममता बनर्जी को देखकर आते हैं,  लेकिन अंदर आने पर पता चलता है कि ममता बनर्जी तो कहीं हैं ही नहीं?  वो तो सिर्फ चेहरा हैं? सारे फैसले तो प्रशांत किशोर और अभिषेक बनर्जी ले रहे हैं?  अगर ममता बनर्जी जीत गई तो ये अभिषेक बनर्जी और प्रशांत किशोर की जीत होगी और हार गई तब भी अभिषेक और प्रशांत किशोर की हार। बाकी लोगों का काम सिर्फ जनता के सामने पार्टी के लिए प्रचार करना है। पार्टी के अंदर  हम लोगों की कोई वैल्यू नहीं।

कई बड़े नेता कर चुके हैं पार्टी से किनारा 

West Bengal  Elections 2021 की घोषणा से पहले और बाद में कई छोटे बड़े नेता TMC छोड़ चुके हैं।  दिनेश त्रिवेदी जैसे कुछ नेताओं को BJP में जगह मिल गई तो कई नेता राजनीति छोड़ने की बात कर रहे हैं।  Bengal BJP का कहना है कि हम पहले नेताओं का बैकग्राउंड चेक करेंगे इसके बाद ही पार्टी में शामिल कराएंगे । पार्टी ने किसी भी नेता को टिकट का भरोसा नहीं दिया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments