Saturday 20th of December 2025 05:23:43 AM
HomeBreaking Newsरांची से सटे इरबा के किशोर एक्सपोर्ट में काम कर रही लड़कियों...

रांची से सटे इरबा के किशोर एक्सपोर्ट में काम कर रही लड़कियों ने प्रबंधन पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

लड़कियों ने भरोसा करके मीडिया को सुनाई अपनी आप बीती

महिला कर्मचारी को प्रबंधक द्वारा गाली गलोज और बुरी नजर से देखने का आरोप

ओरमांझी । ईरबा स्थित किशोर एक्सपोर्ट के कामगारों को आए दिन कई तरह से प्रतााड़न झेलना पड़ता है। जिससे तंग आकर बुधवार की शाम कामगारों ने किशोर एक्सपोर्ट के मुख़्य द्वार पर हल्ला बोल दिया। कामगारों ने बताया कि हमेशा प्रबंधक द्वारा गाली गलौज व मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जाता है। कामगारों ने मेन गेट पर खड़ा होकर विरोध जताया ।

बाथरूम जाने पर करते हैं भद्दे कमेंट

महिलाओं ने बताया कि हम लोग को केबिन में बुलाकर गलत तरीके से गाली गलौज दिया जाता है। छोटी-छोटी बातों पर काम से निकालने की धमकी मिलती है। महिलाएं जब भी बाथरूम जाती है तो उस पर कई तरह के कमेंट किए जाते हैं ।

उक्त स्थान पर प्रबंधक ने बताया कि गाली गलौज अगर किसी ने किया है तो उस पर सख्त से सख्त कारवाई किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments