
उज्जवल दुनिया संवाददाता
बरकट्ठा। हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बरकट्ठा प्रखंड के एक पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन को पांच हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे की है। प्रखंड कार्यालय परिसर के पीछे पंचायत सेवक के आवास के समीप एसीबी टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया जाता है कि चुगलामो पंचायत निवासी अजय चौधरी (पिता : रविंद्र चौधरी)की शिकायत पर एसबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया। मामला पीएम आवास योजना को लेकर पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन ने पांच हजार रुपए की मांग की थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने पंचायत सेवक को आज रंगेहाथ पैसे लेते दबोच लिया। साथ ही उसे गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई।