नारायणपुर (छत्तीसगढ़): अबूझमाड़ और बीजापुर की सीमा पर बुधवार को हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ में मारे गए शीर्ष नक्सली नेताओं बसवराजु (Maoist महासचिव) और महिला कमांडर भूमिका के शव लेने उनके तेलंगाना से परिजन नारायणपुर पहुंचे।
इस मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली मारे गए, जिनमें से 11 के शव परिजनों को सौंपे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बसवराजु और भूमिका के परिवारवालों ने जिला अस्पताल के मर्चुरी (शवगृह) में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शवों की पहचान की।
समाजसेवी बेला भाटिया भी इस मौके पर मौजूद रहीं और शवों की पहचान व सौंपने की प्रक्रिया पर नजर रखीं।
मीडिया से दूरी:
नक्सलियों के शवों को सौंपने के दौरान परिजनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। सूत्रों के अनुसार, बसवराजु और भूमिका का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थानों पर किया जाएगा।
नक्सलियों को भारी नुकसान:
अबूझमाड़ मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। शीर्ष नेता बसवराजु और भूमिका की मौत से संगठन को रणनीतिक क्षति हुई है। पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है।

