
दिल्ली-रांचीः नई दिल्ली में शुक्रवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के समक्ष इंवेस्टर मीट में उद्योग विभाग के साथ औद्योगिक घरानों ने विभिन्न क्षेत्रों में हजारों करोड़ रुपये झारखंड में निवेश करने का एमओयू किया।
सेल करेगा 4000 करोड़ रुपये का निवेश
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (सेल) 3 वर्षों में राज्य में 4000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इस दौरान गुआ माइंस में और एक पैलेट पलांट का निर्माण करेगा।
टाटा स्टील करेगा 3000 करोड़ का निवेश
टाटा स्टील ₹3000 करोड़ का निवेश कर अगले 3 वर्ष में कोयला एवं लौह अयस्क के खदान और स्टील उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करेगा।

डालमिया करेगा 758 करोड़ का निवेश
डालमिया भारत ग्रुप द्वारा 758 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। यह निवेश एक नई सीमेंट यूनिट, एक सोलर पॉवर पलांट तथा एक सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में पीपीपी मोड में होगा।
आधुनीक पॉवर करेगा 1900 करोड़ रुपये निवेश
आधुनिक पॉवर एंड नेचुरल रिर्सोसेज झारकंड में 1900 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
प्रेम रबर वर्कस करेगा 50 करोड़ रुपये का निवेश
प्रेम रबर वर्कस लेदर पार्क और फुटवियर में 50 करोड़ रूपये का निवेश करेगा, जिससे 1000 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।