Monday 10th of November 2025 11:50:27 PM
HomeBreaking Newsगारू प्रखंड के बारेसाँढ़ में युवक की पीट पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

गारू प्रखंड के बारेसाँढ़ में युवक की पीट पीटकर हत्या, दो गिरफ्तार

गारू (उज्ज्वल दुनिया)। जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत बारेसाँढ़ थाना क्षेत्र के मायापुर में बीती रात कुंदन मरकुस कुजूर की पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने चचेरे भाई समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही बारेसांढ़ थाना प्रभारी जावेद कासमी दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में ले पोस्टमॉर्टम के लिए लातेहार भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रियंका मिंज ने आरोप लगाया है कि चचेरे भाई निरोज कुजूर और गांव के ही सिलास पन्ना ने मिलकर कुंदन कुजूर की हत्या की है। मृतक के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंदन, सिलास पन्ना के घर में महुआ शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और मारपीट शुरू हो गई। कुंदन किसी प्रकार से भागकर अपने घर आ गया। उसके बाद रात्रि के करीब 11 बजे कुंदन और उसकी पत्नी ने मारपीट की सूचना गांव के प्रधान अनुज तिर्की को दी। प्रधान अनुज तिर्की ने सुबह बात करने की बात कही। मृतक की पत्नी ने बताया कि साढ़े ग्यारह बजे निरोज कुजूर, निरोज की माँ मोनिका मिंज, निरोज की पत्नी सुधा खाखा और सिलास पन्ना चारो कुंदन के घर गये तथा उन्हें बाहर निकलने को कहा। जब वह बाहर नहीं निकला तब दरवाजा पर हमला शुरू कर दिया गया। महिलाओं की भी आवाज सुनकर कुंदन की पत्नी ने दरवाजा खोल दिया। उसके बाद हमलावरों ने घर में घुसकर फिर से मारपीट शुरू कर दी, जिससे कुंदन की मौत हो गयी। निरोज और सिलास पन्ना को हिरासत में ले लिया है। इधर, पुलिस ने गांव में शराब बिक्री के खिलाफ अभियान भी चलाया और ग्रामीणों को शराव से दूर रहने की हिदायत दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments