Saturday 8th of November 2025 05:42:14 PM
HomeBreaking Newsजंजीर से जकड़ा दिव्यांग पति, बारिश में ढहा घर, इस परिवार पर...

जंजीर से जकड़ा दिव्यांग पति, बारिश में ढहा घर, इस परिवार पर ऐसे बरपा कुदरत का कहर

अपने टूटे आशियाने के बाहर खड़ा धनेश्वरी देवी का परिवार
अपने टूटे आशियाने के बाहर खड़ा धनेश्वरी देवी का परिवार

………………………………….
उज्ज्वल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र स्थित बेड़ोकला में जरा धनेश्वरी देवी के घर का हाल झांक कर देखिए। उस बीमार महिला पर कुदरत का कहर इस कदर बरपा है कि उसे कुछ सूझ नहीं रहा। उसके पति सुरेंद्र यादव मानसिक रूप से बीमार हैं और मजबूरन उन्हें जंजीरों में जकड़ कर रखा जाता है। इस चक्रवात यास में महिला का घर ध्वस्त हो गया। पिछले दो दशक से अकेले घर की जिम्मेवारी संभाले हुए है। दो बच्चों संग पूरे परिवार के लिए मजूरी कर किसी प्रकार जीविकोपार्जन कर रही हैं।

कुछ दिनों से धनेश्वरी खुद ही बीमार है। वह कहती हैं कि अब सिर कहां छुपाएंगे। इस परिवार को अब तक सरकारी आवास नहीं मिला है। बेडोकला मुखिया प्रतिनिधि देवीलाल साव बताते हैं कि सुरेंद्र यादव का नाम एसीसी डाटा या प्रतीक्षा सूची में नहीं है। ऐसे में वह सरकारी लाभ से वंचित है। इस बार अतिरिक्त सूची में नाम गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments