*उज्ज्वल दुनिया (नितेश जायसवाल)
लातेहार । हेरहंज प्रखण्ड में मनरेगा योजना में बीते दिनों तीन वर्मी कम्पोस्ट में फर्जी निकासी का मामला थमा नही की अब मनरेगा कर्मी और विचोलिये कि मिली भगत से प्रखण्ड मुख्यालय के नाक के नीचे चापाकल के पास सोखता निर्माण के नाम पर योजनाओ में मजदूरों के नाम पर फर्जी निकासी कर ली गई।
यह मामला हेरहंज पंचायत के घूरे गांव का है । मनरेगा साइट के मुताबिक घूरे गांव स्थित बस स्टैंड में चापाकल के पास सोखता निर्माण की स्वीकृति मनरेगा योजना से मिली हुई थी,जिसका योजना संख्या 3406003009/RS/7080901340195 है।इस योजना में बिना कार्य कराए ही मजदूरों के नाम पर दो मास्टर रोल से 1575 रुपये को निकासी की गई है। जिन मजदूरों के नाम पर निकासी हुई है उन मजदूरों का नाम अंकित कुमार,और साहेब परहिया है।
वहीं इसी ग्राम में घूरे देवी मंडप चापाकल के पास सोखता निर्माण के नाम पर धीरज गंझू और अनिता देवी नामक मजदूर के नाम पर 1125 रुपये की निकासी कर ली गई है जबकि कुछ कार्य नही हुआ।
उक्त योजना का योजना संख्या 3406003009/RS/7080901340203 है।
बिना काम किए हुए फर्जी निकासी
इस योजना में दो मास्टर रोल से निकासी की गई है। बिना कार्य किये ही हो रही हैं फर्जी तरीके से निकासी।इससे यह पता चलता हैं कि बिचौलियों व मनरेगा कर्मियों की मिलीभगत से पूरे प्रखण्ड में अवैध तरीके से सरकारी खजाने का किया जारहा हैं बन्दरबाँट।