Iकोडरमा। जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार कम होते दिखाई दे रहा है,अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कोडरमा जिले में फिर वही रौनक लौट सकती हैं। रविवार को जिले में 33 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं,जिसमें ट्रू नेट में 31, एवं एन्टी जेन जांच में 2 संक्रमित शामिल हैं। दूसरी ओर डीसीएचसी से 4 एवं होम आईशोलेशन में रह रहे 90, कुल 94 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 670 हो गयी हैं।