उज्ज्वल दुनिया, चतरा (गीतांजलि)। चतरा जिले के हंटरगंज-पांडेयपुरा मार्ग स्थित खगहड़वाटांड़ के समीप सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे पांडेयपुरा बाजार निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र रंजीत माथुर से लूटपाट की गई।
रंजीत बैंक ऑफ इंडिया हंटरगंज के बीसी संचालक हैं।
पांडेयपुरा लौटने के क्रम में उनसे तीन बाइक सवार सड़क लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर 90 हजार रुपए लूट लिए।
बताया गया कि काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन सड़क लुटेरों ने उनका पीछा कर खगहड़वाटांड़ के पास रोक कर घटना को अंजाम दिया।
लुटेरे हंटरगंज की ओर ही भाग निकले। भुक्तभोगी ने इसकी तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी।
हंटरगंज के थानेदार राजीव रंजन ने इस घटना की पुष्टि की हैे।
उन्होंने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने सभी मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रखा है।