
झारखंड में क्षेत्रीय कॉर्निया डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लागू किया जाएगा। इसे लेकर सरकार तैयारी कर रही है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को रिम्स में आयोजित नेत्रदाताओं के सम्मान समारोह में उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दान किए हुए कॉर्निया का सही इस्तेमाल हो और जरूरतमंदों को कॉर्निया मिल सके, इसे लेकर हर संभव कदम उठाया जाएगा।
उन्होंने रिम्स आइ बैंक की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के डॉक्टरों और कर्मचारियों के प्रयास से एक वर्ष में 64 दिन नेत्र दान किए जा चुके हैं। इसमें से 20 लोगों का कॉर्निया उपयोग में लाया जा सका है। उन्होंने बताया कि कई बार कॉर्निया बर्बाद भी हो जाता है। इसे रोकने के लिए व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी, ताकि दान किए हुए कॉर्निया का सही उपयोग हो सके और दृष्टिहीन को दृष्टि मिल सके।
सम्मान समारोह में नेत्र दाताओं के परिवारों को सम्मानित किया गया। इसमें 20 लोगों को आमंत्रित किया गया था। इसमें से 10 परिवार के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी भावनाओं को भी व्यक्त करते हुए डॉक्टरों का धन्यवाद दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके अपने नहीं होने के बाद भी उनकी आंखों से दूसरे लोग दुनिया देख सकेंगे।