लातेहार /चंदवा: एसपी प्रशांत आनन्द को मिली गुप्त सूचना पर चंदवा थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम एक स्विफ्ट डिजायर कार से रांची से बिहार ले जाई जा रही 1 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब बरामद किया है। पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
रविवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए एसआई विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में छापामारी दल ने एनएच-39 पर वन विभाग के दो नंबर चेकनाका के पास स्विफ्ट डिजायर कार (JH01V 2345) को रुकवाया गया जंहा तलाशी के दौरान लगभग 1 लाख रुपये मूल्य की विदेशी शराब बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि कार के फर्श पर तहखाना बना कर 40 बोतल ब्लेंडर प्राइड व 24 बोतल ब्लैक डॉग शराब बरामद किया गया। कार पर सवार अभिनव कुमार सिंह, पिता विनय कुमार सिंह (ग्राम तूको, थाना बेड़ो, रांची) व बसंत लोहरा, पिता सुखदेव लोहरा (ग्राम कॉन्टू लहना, थाना रातू, रांची) को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को अवैध शराब कारोबार में लिप्त लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। चंदवा थाना कांड संख्या 82/21 के तहत उत्पाद अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है। सोमवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों को लातेहार जेल भेज दिया जाएगा।
प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, विकास कुमार शर्मा समेत जिला पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।