पटियाला: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. बीते दिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बाद अब पंजाब में कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्य के पटियाला स्थित नैशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एक साथ 60 कोरोना संक्रमित मिले है. सभी संक्रमित हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद परिसर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने स्टूडेंट्स को 10 मई तक हॉस्टल को खाली करने के लिए कहा है. वहीं संक्रमित पाए गए स्टूडेंट्स को अलग से ब्लॉक में क्वॉरन्टीन किया गया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों में कोरोना वायरस का कहर आईआईटी मद्रास में भी देखने को मिला था जहां 180 से ज्यादा स्टूडेंट्स कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स को सलाह दी थी कि यदि उनमें कोई भी कोरोना जैसे लक्षण हैं तो फिर वे इसकी जांच करवाएं.