अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ एवं पिछले 73 वर्षों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 15 जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर किसान विरोधी दिवस मनाया जाएगा एवं राजभवन का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि भारत के 62 करोड किसान निरंकुश मोदी सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं ।
कृषक जीवन और आजीविका के लिए करोड़ों किसान पिछले 45 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, उत्तर भारत में शीतलहर, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण 60 किसानों ने अपना जीवन खो दिया है वहीं घमंडी भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा से बेखबर है ,प्रतीत होता है कि मोदी सरकार जान बूझकर आठ दौर की किसानों की वार्ता को निर्मूल विफल कर 3 काले कानूनों को बिना निरस्त किए प्रदर्शनकारी किसानों को थकाने की नीति अपनाई हुई है