बिहार के औरंगाबाद जिले से लेकर झारखण्ड सीमा के चोरदाहा तक 6 लेन सड़क के लिए शुक्रवार को टेंडर जारी कर दिया गया है। दीपावली के बाद सड़क निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा । कार्य को पूरा होने में दो साल का वक्त लगने की उम्मीद है। यह बिहार का पहला 6 लेन सड़क होगा ।
80 किलोमीटर सड़क बनाने में 1400 करोड़ रुपये होंगे खर्च
एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी चंदन वत्स ने बताया कि औरंगाबाद से चोरडाहा तक की दूरी लगभग 80 किलोमीटर है। दो पैकेज में इस सड़क के निर्माण का टेंडर जारी कर दिया गया है। यह सड़क अभी फोर लेन है। बिहार की यह पहली सड़क है जिसे छह लेन किया जाएगा। इसके निर्माण पर लगभग 1400 करोड़ खर्च होंगे। दो महीने में इस सड़क के टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर काम अवार्ड कर दिया जाएगा।
वाराणसी से औरंगाबाद 6 लेन का टेंडर जल्द
वहीं दूसरी ओर लंबे समय से अटकी वाराणसी-औरंगाबाद सड़क के निर्माण कार्य की सभी बाधाएं लगभग दूर हो गई हैं। यह सड़क भी अभी फोर लेन है, जिसे छह लेन किया जाना है। 192 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोर लेन से छह लेन करने का कार्य जल्द ही शुरू होगा। इसके निर्माण पर लगभग तीन हजार करोड़ खर्च होगा। इन दोनों सड़कों के निर्माण से बिहार का झारखंड और उत्तरप्रदेश से आवागमन आसान हो जाएगा।