गया/ औरंगाबाद: शराब बंदी वाले राज्य में जहरीली शराब पीने से मौत. जी हाँ ये घटना बिहार की है जहां औरंगाबाद और गया जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से 6 लोगों की मौत हो गई है. गया जिले में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 8 लोगों की हालत गंभीर है. वहीं औरंगाबाद में भी 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी गंभीर हालत वाले मरीज इलाजरत है. इन घटनाओं की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. मुख्यमंत्री के द्वारा लागू शराब बंदी कानून पूरी तरह से फेल साबित हो रही है.