बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 3 थाना की पुलिस ने बालीडीह सहित अन्य स्थान पर छापेमारी कर 6 किलो सस्पेक्टेड यूरेनियम बरामद करते हुए 7 लोगो को गिरफ्तार किया है ।
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने बताया कि इस। मामले मे एटॉमिक एनर्जी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।पुलिस ने आपराधिक गिरोह के पास से 7 मोबाइल 1 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है । पुलिस यह पता लगा रही है कि यूरेनियम की सप्लाई कहीं नक्सलियों को तो नहीं किया जा रहा है ?