Friday 22nd of November 2024 02:31:53 AM
HomeBreaking Newsआपातकाल के दौरान 42 वां संविधान संशोधन संसद को संविधान के नष्ट...

आपातकाल के दौरान 42 वां संविधान संशोधन संसद को संविधान के नष्ट करने, जोड़ने बदलने या निरस्त की निरंकुश शक्ति प्रदान की गई : पी.एन.सिंह

आपातकाल के दौरान 42 वां संविधान संशोधन संसद को संविधान के नष्ट करने, जोड़ने बदलने या निरस्त की निरंकुश शक्ति प्रदान की गई : पी.एन.सिंह
चास : चास के मारवाड़ी धर्मशाला में भाजपा जिलाअध्यक्ष जयदेव राय के अध्यक्षता में 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल के विरोध में काला दिवस पर गोष्ठी एवं काला बिल्ला लगाकर  विरोध जताया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 25 जून 1975 को कांग्रेस के द्वारा आपातकाल लागू कर आम नागरिकों का मौलिक अधिकार को छीना गया। प्रेस मीडिया के बंधुओ का स्वतंत्रता छीनी गई, कांग्रेस के द्वारा देश में चुनी गई सरकार को 90 बार हटाया गया। आपातकाल के समय 140000 लोगों को जेल में डाला गया,जिनमें लगभग 22 लोगों की मृत्यु हो गई।आपातकाल के दौरान 42 वां संविधान संशोधन संसद को संविधान के नष्ट करने, जोड़ने बदलने या निरस्त की निरंकुश शक्ति प्रदान की गई। न्यायपालिका की शक्तियों में कटौती न्यायपालिका किसी भी आधार पर संविधान में संशोधन पर सवाल नहीं उठा सकती मौलिक अधिकारों में संशोधन को न्यायिक समीक्षा से परे रखा गया। न्यायपालिका भ्रष्ट चुनाव प्रथाओं में दोषी पाए गए किसी भी संसद को आयोग के नहीं ठहरा सकती इस तरह की कायत संविधान में आपातकाल के दौरान  संविधान में संशोधन किया गया। उसे समय की भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के द्वारा सट्टा प्रकार रखने के लिए इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को आधी रात में मंत्री परिषद को सूचित किए बिना राष्ट्रपति को आपातकाल की घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया। आपातकाल के दौरान प्रमुख नेताओं जैसे अटल बिहारी वाजपेई राजनाथ सिंह जेपी नारायण जैसे विपक्षी नेताओं को तुरंत जेल में डाल दिया गया। कांग्रेस सरकार के द्वारा विगत चुनाव में जनता तक झूठ और झूठ फैलाना हमारी चुनावी मशीनरी के खिलाफ निराधार आरोपों के माध्यम से जनता के जनादेश पर सवाल उठाना जबरदस्त अल्पसंख्यक तुष्टिकरण और वोट बैंक की विभाजन की राजनीति चुनावी हिंसा और मतदाताओं को डराना संविधान और उसके सिद्धांतों के प्रति लोगों को भड़काना ही कांग्रेस का कार्य रह गया है। अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि प्रदेश के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम 23 जून श्रद्धेय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को जो बलिदान दिवस के रूप में हम लोग मानते हैं उसे पखवाड़ा के रूप में 23जून से 6 जुलाई तक अनवरत चलेगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रम जिला से लेकर भूत स्तर पर चलाया जाएगा, 5 जून को देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा घोषित पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन कार्यक्रम के तहत पार्टी के सभी नेताओं को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम चलाना है, एवं सरल एवं सोशल मीडिया पर अपलोड करना है, तथा 30 जून को माननीय प्रधानमंत्री जी का मन की बात भूत स्तर पर सुनने और सुनने का कार्य करना है एवं सरल पर अपलोड करना है। मंच संचालन जिला के महामंत्री संजय त्यागी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय ने किया.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments