Sunday 9th of November 2025 02:51:19 PM
HomeBreaking NewsJharkhand: मम्मी को अपने से छोटे उम्र के लड़के से प्यार करते...

Jharkhand: मम्मी को अपने से छोटे उम्र के लड़के से प्यार करते देख बेटी ने बुला ली पुलिस

झारखंड के रामगढ़ जिले में तीन बच्चों की माँ को अपनी बेटी से भी कम उम्र के लड़के से प्यार हो गया।  दोनों की आशिकी परवान चढ़ी और करीब ढाई साल से सेक्स संबंध चल रहा था। अब बेटी को अपनी माँ का प्यार रास नहीं आया और उसने पुलिस बुला ली। 

महिला की बेटी ने गिद्दी थाने में की शिकायत
महिला की बेटी ने गिद्दी थाने में की शिकायत

दरअसल तीन बच्चों की एक माँ ने झारखंड के रामगढ़ जिला अदालत में अपने पति से तलाक लेने के लिए आवेदन दिया है। तलाक की लिखित सूचना महिला ने गिद्दी थाना की पुलिस को भी दी है, जिसमें कहा है कि वह अपने पति और बच्चों से अपना रिश्ता पूरी तरह से हमेशा के लिए खत्म कर लिया है। उसके इस फैसले में पति और बच्चों की रजामंदी की जानकारी दी गई है।

प्रेमी महिला को बाजार छोड़ने जाता था, हो गया प्यार 

अभी कौशल्या के कुल तीन बच्चे हैं।  इनमें सबसे बड़ी लड़की की उम्र 24 साल है। कौशल्या देवी रामगढ़ के समीप चरही, कुजू, बड़गांव आदि बाजारों में सूप-टोकरी बेचती है। इस क्रम में वह बाजारटांड़ निवासी सूरज पासवान की गाड़ी से बाजार आना-जाना करती थी। बीते 2 साल में कौशल्या और सूरज की पहचान पहले दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। अवैध संबंध का शक गहराने पर उसके पति ने थाने में सूरज पासवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

मैं पति के साथ नहीं,  अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं 

महिला का कहना है कि उसकी उम्र करीब 37 साल है । उसका प्रेमी सूरज भले ही 24 साल का है पर मुझे बहुत प्यार करता है । वह मेरा अच्छी तरह ख्याल रखता है । अब मेरा मेरे बच्चों से कोई संबंध नहीं है,  मैं उनसे संबंध रखना भी नहीं चाहती । मैं अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती हूं।  उधर महिला के पति का कहना है कि पत्नी की वजह से समाज में जो बदनामी होनी थी वो हो गई।  अब मैं उस महिला से कोई संबंध नहीं रखना चाहता।  मैं अपने बच्चों को उस महिला की छाया से भी दूर रखना चाहता हूँ।

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments